मां काली का आशीर्वाद भारत के साथ’, काली विवाद के बीच बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, ये सम्पूर्ण जगत, ये चर-अचर, सब कुछ मां की चेतना से व्याप्त है। यह चेतना बंगाल की काली पूजा में दिखती है। यही चेतना बंगाल और पूरे भारत की आस्था में दिखती है और जब आस्था इतनी पवित्र होती है तो शक्ति हमारा पथ प्रदर्शन करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कहना हैं, सैन्यास का अर्थ है स्वय से उपर उठकर समष्टि तक के लिए कार्य करना ।
फ़िल्म काली के पोस्तर के बाद माँ काली के ऊपर दिया गया बयानबाज़ी पर विवाद देखा गया है ।
मोदी ने रामकृष्णा परमहंश को याद करके कहा वे एक़ संत थे जिन्होंने आपनी आँखों से माँ काली को अनुभव किया उसकी जीकर कि मोदी ने , स्वामी विवेकानन्द बंगाल के जीकर किया ….
ममता बेनर्जी उनके ख़िलाफ़ करबाए जारी की संसद मोहुआ मोइत्रा के खिलाफ बसाव की कोसिस के लिए ।
संसद मोहुआ मोइत्रा अभी भि उसि बात पे अड़ी हुए हैं । मोदी जी कि कहना हैं भारत मैं अभी भी माँ काली का आशीर्वाद हैं ।
National Desk, Ne India News